आपस में टकराकर घायल हुए बाइक सवार, बाइक छतिग्रस्त

थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरांव रोड पर नगला चंदी के पास दो बाइक सवार आपस में टकराकर बुरी तरह घायल हो गए।
नेशनल एक्सप्रेस, पवन शर्मा (सिरसागंज)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरांव रोड पर नगला चंदी के पास दो बाइक सवार आपस में टकराकर बुरी तरह घायल हो गए।अरांव रोड नगला चंदी के पास बुधवार शाम 4:30 बजे के करीब दो बाइक सवार आपस में टकरा गए और उनकी बाइक के बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।
एक बाइक स्प्लेंडर पर सवार महेश पुत्र जयबीर सिंह निवासी नगला रेडा घिरोर मैनपुरी तथा दूसरी बाइक एचएफ डीलक्स पर फौरन सिंह पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम नगला धर्म थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद आपस में टकरा गए।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए और उनकी बाइक छतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।