घरेलू कलह के कारण युवक ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त

जनपद में घरेलू कलह के बाद सोमवार रात एक युवक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
नेशनल एक्सप्रेस, रामपाल चौधरी (फिरोजाबाद)। जनपद में घरेलू कलह के बाद सोमवार रात एक युवक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।घटना रात करीब 1 बजे की है। परिजनों ने युवक को देखा और फंदा काटकर नीचे उतारा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका सामने आई है।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय हिमांशु गांव मलिकपुर का रहने वाला था। हिमांशु की शादी 2021 में आगरा के थाना मनसुखपुरा के निवासी आरती से हुई थी। दंपति का एक बेटा भी है। हिमांशु दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। कुछ दिन पहले हिमांशु घर आया था। रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
गुस्से में हिमांशु अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में गया और फंदे से लटक गया। स्वजन ने देखा और फंदा काटकर नीचे उतारा। वहीं पिता संदीप ने बताया कि शादी के बाद से ही बहू आरती आए दिन बेटे हिमांशु से विवाद करती थी। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि युवक के पिता ने बहू के खिलाफ तहरीर दी है और जांच जारी है।