खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सिरसागंज क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गांव के पास धान के खेत में मिला।
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गांव के पास धान के खेत में मिला। मृतक की पहचान हुसैनपुर बहुआ निवासी 35 वर्षीय जयवीर सिंह उर्फ चिंटू के रूप में हुई। जयवीर सिंह की पत्नी संगीता देवी ने गांव के ही विशाल और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तीन-चार दिन पहले विशाल ने जयवीर को जान से मारने की धमकी दी थी। संगीता देवी का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उनके पति की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। संगीता देवी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।