धधकती आग में जला रावण, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा मेला

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विजयदशमी के पावन अवसर पर जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। विजयदशमी के पावन अवसर पर जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीराम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया। रावण दहन देखने के लिए क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग मैदान में जमा हुए। दर्शकों ने धधकती आग में रावण के जलते हुए पुतले को देखा और “जय श्रीराम” के नारों से माहौल गूंज उठा।

कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। एसडीएम सदर राजबहादुर, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण और कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

दशहरे के इस पर्व ने आमजन को यह संदेश दिया कि चाहे बुराई कितनी ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः सत्य और धर्म की विजय निश्चित है। पारंपरिक परिधानों में आए लोग अपने परिवार के साथ रावण दहन का आनंद लेते और इसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक मानते नजर आए।

संबंधित समाचार