दो करोड़ रुपये की लूट के शीघ्र खुलासे पर पुलिस को किया सम्मानित

मक्खनपुर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई दो करोड़ रुपये की लूट का जनपद पुलिस ने खुलासा कर दिया। इतना ही नहीं लूटी गई रकम में से एक करोड़ पांच लाख रुपये बरामद भी कर लिए।
नेशनल एक्सप्रेस, सत्येंद्र सिंह (शिकोहाबाद)। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई दो करोड़ रुपये की लूट का जनपद पुलिस ने खुलासा कर दिया। इतना ही नहीं लूटी गई रकम में से एक करोड़ पांच लाख रुपये बरामद भी कर लिए। इस घटना के शीघ्र खुलासे से पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को सैनिक समाज सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंच कर खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार और उनकी टीम को शाल उढ़ाकर और राधा कृष्ण की मूर्ति को प्रतीक चिंह के रूप में देकर सम्मानित किया।
सैनिक समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष विशेष कुमार और ई. रामब्रेश यादव के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन की संख्या में संगठन के पदाधिकारी बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचे। यहां पर उन्होंने कोतवाल अनुज कुमार और उनकी टीम को दो करोड़ की लूट के शीघ्र खुलासे पर बधाई दी एवं उनका और उनकी टीम का शाल उढ़ा कर और प्रतीक चिंह देकर सम्मानित भी किया।
वक्ताओं ने कहा कि पुलिस जब इस तरह के साहसी कार्य करती है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उनका हौसला बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए उनको सम्मान दें। एसा करने से उन्हें नागरिकों की सुरक्षा का एहसास होगा और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
टीम के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया। सम्मान करने वालों में ध्रुवजीत सिंह, महीपाल सिंह, मुरारीलाल, अवधेश कुमार, अनार सिंह, य़शपाल सिंह, रजनीश यादव, बीपी सिंह, प्रेमबाबू, मुकेश बाबू, ओसपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह सहित अन्य फौजी मौजूद रहे।