एक 'सुपरस्टार' आशिक, तीन प्रेमिकाएं और एक इंस्टाग्राम चैट : फिल्मी कहानी का थाने में खात्मा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कहते हैं इश्क अंधा होता है, लेकिन जब तीन अंधी मोहब्बतें एक-दूसरे से टकरा जाएं, तो बड़े से बड़े मजनूं का पर्दाफाश हो जाता है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, शिकोहाबाद। कहते हैं इश्क अंधा होता है, लेकिन जब तीन अंधी मोहब्बतें एक-दूसरे से टकरा जाएं, तो बड़े से बड़े मजनूं का पर्दाफाश हो जाता है। ऐसा ही एक फिल्मी ड्रामा शिकोहाबाद थाने में देखने को मिला, जहाँ एक युवक की आशिकी का सारा नशा तब काफूर हो गया जब उसकी तीन "मंगेतर" एक साथ थाने पहुँच गईं।
कहानी का हीरो, जो एक दवा कंपनी में काम करता है, कोई साधारण आशिक नहीं था। वह अपनी मीठी-मीठी बातों और सुनहरे सपनों के जाल में लड़कियों को फंसाने में माहिर था।

उसने फिरोजाबाद की दो और दिल्ली की एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। बात सिर्फ दोस्ती तक नहीं रही; उसने तीनों से शादी का पक्का वादा किया और दो के साथ तो सगाई की रस्म भी पूरी कर ली। सबकुछ उसकी योजना के मुताबिक चल रहा था और वह अब चौथी शादी की तैयारी में था। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस सोशल मीडिया पर वह अपनी आशिकी का साम्राज्य खड़ा कर रहा है, वही उसकी लंका ढहा देगा। 

इंस्टाग्राम ने खोला राज़ 

एक दिन, अनजाने में ही, इन तीनों युवतियों की आपस में इंस्टाग्राम पर बातचीत हो गई। बातों-बातों में जब उन्होंने अपने "होने वाले पति" की तस्वीरें एक-दूसरे को दिखाईं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि वे एक ही शख्स के धोखे का शिकार हुई हैं।

Read More थानेदार की कुर्सी पर बैठी छात्रा पिंकी, बढ़ा आत्मविश्वास

फिर क्या था, तीनों ने मिलकर इस धोखेबाज को सबक सिखाने की ठानी। गुरुवार को वे एक साथ शिकोहाबाद थाने पहुँचीं और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने भी मामला समझते हुए तुरंत उस 'सुपरस्टार' आशिक को हिरासत में ले लिया। अब इंस्पेक्टर क्राइम रंजना गुप्ता उससे पूछताछ कर रही हैं और उसकी आशिकी की और भी परतें खुल सकती है ।

Read More मुजफ्फरनगर में गांधी-शास्त्री जयंती: सीएमओ ने अर्पित की श्रद्धांजलि, महिला कर्मचारियों को किया सम्मानित

संबंधित समाचार