थानेदार की कुर्सी पर बैठी छात्रा पिंकी, बढ़ा आत्मविश्वास

बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना उत्तर में कक्षा 10 की छात्रा पिंकी को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया।
फिरोजाबाद। बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना उत्तर में कक्षा 10 की छात्रा पिंकी को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पिंकी ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस/विवेचना कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, महिला सुरक्षा केंद्र, मेस व बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी ली।
एक दिन की थाना प्रभारी बनी पिंकी ने थाने पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है।