समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनीं 64 शिकायतें, 15 निस्तारण

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शिकोहाबाद तहसील परिसर में किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोजाबाद)। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शिकोहाबाद तहसील परिसर में किया गया। इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और राजस्व की टीम मौजूद रहे। इस समाधान दिवस के दौरान तहसील क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से संबंधित नागरिकों ने शिकायत की है कि उन विभागों के अधिकारी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।

वहीं एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, एसडीएम विकल्प द्वारा भी लोगों की आने वाली समस्याओं को सुना । अनीता देवी नामक प्रार्थीनी ने शिकायत की की उसके मकान पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, उसको कब्जा मुक्त कराये, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और थाना प्रभारी को मामले की छानबीन कर निस्तारण करने के आदेश दिए।

शिकायतकर्ता अवनीश कुमार निवासी नगला महुआ ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उसके भाई की नागपुर नांदेड़ में मृत्यु हो गई है प्रार्थी के भाई को 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि मिलनी थी, परंतु अभी तक तहसीलदार द्वारा उसे मुआवजे की राशि को प्रदान नहीं किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को संपूर्ण मामले की जांच कर मामले से अवगत कराने की बात कही।

इसी तरह एक अन्य शिकायतकर्ता संजय कुमार ने नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 18 स्वामी नगर में पानी निकासी की गंभीर समस्या की शिकायत दर्ज कराई है, जिलाधिकारी ने इस पर अधिशासी अभियंता नगर पालिका और एक्स ई एन सिंचाई को संपूर्ण मामले की जांच कर प्रार्थी के आवेदन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

Read More टूण्डला नगर पालिका में स्वच्छता सम्मान समारोह, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

इसी तरह जिलाधिकारी के समक्ष कानून व्यवस्था, राजस्व, पी डब्लू डी, पंचायती राज, समाज कल्याण इत्यादि संबंधित 64 शिकायतें आई और 15 का मौके पर उनका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे ) मोहनलाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी विकल्प, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका के संबंधित अधिकारी सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Read More एसपी सिटी ने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी

संबंधित समाचार