थाना पाकबड़ा पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, अवैध शस्त्र; शस्त्र बनाने के सामान बरामद

अवैध शस्त्र रखने और बनाने वाले पाकबड़ा पुलिस द्वारा सरकार हुसैन पुत्र फारूख मूलनिवासी ग्राम भोला नगला थाना टाण्डा जिला रामपुर हालनिवासी हासमपुर चौराहा डींगरपुर रोड़ मस्जिद के सामने किराये का मकान।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। अवैध शस्त्र रखने और बनाने वाले पाकबड़ा पुलिस द्वारा सरकार हुसैन पुत्र फारूख मूलनिवासी ग्राम भोला नगला थाना टाण्डा जिला रामपुर हालनिवासी हासमपुर चौराहा डींगरपुर रोड़ मस्जिद के सामने किराये का मकान कस्बा व थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 30 वर्ष, जहरूल पुत्र रफीक नि0 ईदगाह के पीछे कस्बा व थाना पाकबडा मुरादाबाद उम्र करीब 32 वर्ष को मुरादाबाद दिल्ली हाईवे सिंह ढाबा दिल्ली वाले सर्विस रोड़ के किनारे बने खण्डर थाना पाकबडा मुरादाबाद से मय अवैध शस्त्र, अधवने शस्त्र, खोखा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया
सरकार हुसैन पुत्र फारूख मूलनिवासी ग्राम भोला नगला थाना टाण्डा जिला रामपुर हालनिवासी हासमपुर चौराहा डींगरपुर रोड़ मस्जिद के सामने किराये का मकान कस्बा व थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 30 वर्ष जहरूल पुत्र रफीक नि0 ईदगाह के पीछे कस्बा व थाना पाकबडा मुरादाबाद उम्र करीब 32 वर्ष पूछताछ में बताया कि साहब हम लोग अवैध तमंचा बनाकर बेचते हैं एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । अन्य जनपदों में भी जाकर तमंचा बेचते हैं।
बरामद 2 अदद तमंन्चे 12 बोर, 5 अदद तमंचे 315 बोर, 1 अदद तमंचा 32 बोर, 2 अदद अधबने तमंचे 12 बोर, एक अदद तमंचा अधबना 315 बोर, एक अदद अधबनी रिलाल्वर 32 बोर, तीन नाल लोहा, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर,पांच अदद तमंन्चा बॉडी पीली धातु,एक अदद अधबनी बॉडी,बट लोहा,पांच अदद लकड़ी की चाप,दस अदद ट्रिगर के टुकड़े पीली धातु,पांच अदद हैमर, बीस अदद लोहा स्प्रिंग छोटी व बड़ी,तीन अदद ट्रिगर गार्ड, चार अदद आरी पत्ता लोहा, दो अदद पैमाना स्टील टूटा हुआ, एक अदद डाई लोहा, दो अदद पेचकस छोटा बड़ा, दो अदद रेगमार, एक अदद सुम्मी लोहा, पांच अदद फायरिंग पिन, दो अदद बट बत्ती लोहा, दस अदद लीवर पत्ती लोहा छोटी बड़ी, दो अदद लोहा चाप, बीस अदद रिपिट लोहा, एक अदद प्लास रंग नीला, एक अदद तिकोना रेती, एक अदद रेत, एक अदद ड्रिल मशीन रंग काला हरा,एक अदद शिकंजा लोहा, 02 अदद हथोड़ी, एक अदद आरी लोहा, एक अदद गैस सिलेण्डर छोटा, एक अदद लाइट बैट्री।