हर मोहल्ले एवं हर समाज को वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा से जोड़ेंगे – मनोज शंखवार पार्षद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति फिरोजाबाद (रजि.) के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार के निवास झलकारी नगर में एक बैठक आयोजित की गई।

नेशनल एक्सप्रेस/ तहसील रिपोर्टर (फिरोजाबाद)। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष होने वाली वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा में हर समाज और हर मोहल्ले को जोड़ने का कार्य किया जाएगा, ताकि शोभायात्रा को और भव्य बनाया जा सके। शोभायात्रा संयोजक एवं कार्यकारी अध्यक्ष शांतिदास शंखवार तथा वरिष्ठ समाजसेवी केशवदेव शंखवार ने नवनियुक्त डोला अध्यक्षों का स्वागत किया।

संचालक रामकुमार शंखवार ने बताया कि सहदेव शंखवार को वार्ड अध्यक्ष, जबकि लक्ष्मण कंडेरे, दिनेश चंद्र मुनीम जी, जानी कोहली, शिवा कोहली को डोला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम में गौरव कुमार, अभयराम, विपिन शंखवार, सुनील एलआईसी, सुनील कुमार, यतेंद्र शंखवार, मनीराम, सनोज कुमार, संजू पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार