साइबर ठग गिरफ्तार, लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं।

क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त धीरज उर्फ लकी पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी नगला उदी, थाना बसई मोहम्मदपुर को चन्द्रवार किला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने ऑनलाइन ठगी से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूली है।

बरामद लैपटॉप और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि ठगी से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना बसई मोहम्मदपुर में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि आम नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचाया जा सके।

Read More MDA से सेवानिवृत होने पर संपत्ति अधिकारी को दी भावभीनी विदाई, पदाधिकारियों ने जताया आभार

संबंधित समाचार