टूंडला में आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन सम्पन्न

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भारतीय जनता पार्टी, जिला फिरोजाबाद द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत टूंडला विधानसभा का सम्मेलन बेनीवाल गार्डन टूंडला में आयोजित किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। भारतीय जनता पार्टी, जिला फिरोजाबाद द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत टूंडला विधानसभा का सम्मेलन बेनीवाल गार्डन टूंडला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने की, जबकि संचालन दीपक चौधरी और आकाश शर्मा (जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा) ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्विजय सिंह शाक्य (क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा ब्रज क्षेत्र) ने प्रबुद्धजनों, व्यापारियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी दरों में कमी और नियमों में सहजता से छोटे एवं कुटीर उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। इससे उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ कम होगा।

उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें भारत में बने सामान का उपयोग करना चाहिए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि किसानों, कारीगरों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने का संकल्प है। जब हर घर स्वदेशी बनेगा, तभी भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ेगा।

जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और विधायक प्रेमपाल सिंह घनगर ने कहा कि नई जीएसटी सुधार व्यवस्था से व्यापारियों को लाभ मिला है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती और महंगाई में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ का नारा गूंज रहा है।

Read More सविता समाज प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक से की भेंट

कार्यक्रम में अतुल प्रताप सिंह (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक), मोहन देव शंखवार (पूर्व विधायक), भंवर सिंह ठेकेदार (चेयरमैन), सुशील चक, सतीश बघेल और राजेश चौहान सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

Read More बंदरों के आतंक से त्रस्त ग्रामीण, चार दिन में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

इस अवसर पर बंसत लाल साहू जैन, डॉ. अमित गुप्ता, दिनेश गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, सचिन जैन, नरेश बघेल, मुकेश धामा, धर्मेंद्र सिंह, मनप्रीत कीर, विनोद प्रताप सिंह बिन्नू, देवेंद्र बेसिंह, आजाद जैन, गुड्डा दीक्षित, जुबिन भारद्वाज, जसवीर यादव, नरेन्द्र सिंह, संजय चक, धर्मेंद्र तेनगुरिया सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More गौ वंश को बचाने को लेकर आपस में भिड़े कई वाहन 

संबंधित समाचार