बाबा नीब करोरी महाराज के 125वें प्राकट्योत्सव का धूमधाम से होगा आयोजन
जनपद में बाबा नीब करोरी महाराज का 125वां प्राकट्योत्सव उनकी जन्मस्थली अकबरपुर, तहसील टूंडला में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद में बाबा नीब करोरी महाराज का 125वां प्राकट्योत्सव उनकी जन्मस्थली अकबरपुर, तहसील टूंडला में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है 19 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन भागवत कथा, भजन संध्या और कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। देशभर से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।
टूंडला तहसील के ग्राम अकबरपुर स्थित जन्मस्थली पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 125वें जन्मोत्सव के तहत 19 नवंबर से 25 नवंबर तक भागवत कथा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चल रही है । इसके बाद दैनिक भजन-कीर्तन और संगीत का कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
समारोह के अंतर्गत 26 नवंबर को भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक सुधीर व्यास भजन प्रस्तुत करेंगे, जबकि 27 नवंबर को लखवीर सिंह लक्खा हनुमान स्तुति और भजन गायन से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।28 नवंबर को महाराज का प्राकट्योत्सव मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष अष्टमी मनाया जाएगा।
इस दिन प्रतिवर्ष की भांति भंडारे का आयोजन होगा, जो दोपहर 11 बजे से शुरू होकर शाम तीन बजे तक चलेगा। इस विशाल भंडारे में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है।आयोजन समिति ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए जन्मस्थली स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

