ऑटो चालक की गलत मंशा नाकाम, महिला की सूझबूझ से बची अनहोनी 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा के लिए सराहनीय कार्रवाई करते हुए एक शातिर ऑटो चालक को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा के लिए सराहनीय कार्रवाई करते हुए एक शातिर ऑटो चालक को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 07/08 अक्टूबर 2025 की रात्रि करीब 1 बजे एक महिला संगम एक्सप्रेस से शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरी और मैनपुरी चौराहा जाने के लिए ऑटो संख्या यूपी83 डीटी 6242 में सवार हुई।

रास्ते में ऑटो चालक राजेश कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष, पुत्र लल्लूराम, निवासी नगला कन्हई, थाना शिकोहाबाद) गलत मंशा से वाहन को हाइवे से हटाकर सुनसान रास्ते पर ले जाने लगा। स्थिति भांपकर महिला ने हिम्मत दिखाते हुए ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई।

पीड़िता की तहरीर पर थाना शिकोहाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया। खुलासे हेतु एसएसपी ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया था। टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी का सुराग लगाया। 08 अक्टूबर 2025 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ऑटो और पीड़िता का बैग (जिसमें कपड़े व पानी की बोतल थी) बरामद किए हैं।

Read More मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकलांगता दिवस पर स्पेशल ओलंपिक उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला को किया सम्मानित

संबंधित समाचार