टूंडला की छात्रा सपना का राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम गांधी पार्क में 26 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित प्रादेशिक विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में फिरोजाबाद जनपद की छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया।

फिरोजाबाद। सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम गांधी पार्क में 26 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित प्रादेशिक विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में फिरोजाबाद जनपद की छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्रा सपना ने अंडर-19 बालिका वर्ग 57 वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल कर आगामी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया।
 
कॉलेज की छात्राएँ शीतल और समीक्षा ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया।सपना की इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, जिला क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार चाहर, प्रधानाचार्या मुदिता पांडे, शारीरिक शिक्षिका कुमकुम गुप्ता एवं समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संबंधित समाचार