अज्ञात लोगों ने किसान की फसल नष्ट की, लाखों का नुकसान
जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोफी पुर रोड पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के सामने प्रोफेसर डॉ अमर प्रकाश का 9 बीघा खेत है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोफी पुर रोड पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के सामने प्रोफेसर डॉ अमर प्रकाश का 9 बीघा खेत है।जिसमें बाजरे की फसल खड़ी थी खेत स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत गांव के ही लोगों को फसल करने के लिए दे रखा।
जिसमें शनिवार को उन लोगों द्वारा कुछ फसल काट ली थी उसके बाद वह अपने घर चले गए। शनिवार की देर रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों ने पकी पकाई बाजरे की फसल को खेत में घुसकर कटीले तारों को काटते हुए ट्रैक्टर द्वारा बाजरे की फसल को रोंद दिया गया जिससे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर जब मलिक प्रोफेसर प्रकाश पहुंचे और फसल को नष्ट देखकर हक्के बक्के रह गए इस पूरे मामले की सूचना खेत स्वामी द्वारा थाना बसई मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

