एफ.एच. मेडिकल कॉलेज में हुआ पत्रकारों का भव्य सम्मान समारोह

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

एफ.एच. मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (टूंडला)। एफ.एच. मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान किया गया। कॉलेज समूह की ओर से शहजाद खान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी पत्रकारों को माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राजू उपाध्याय, सीपी रावत, राधेश्याम चौहान, सोमेंद्र पौनियां, महेश ठैनुआ, विवेक शर्मा, रामपाल चौधरी, संतोष शर्मा, राष्ट्रदीप जैन, अंकित श्रोतिया, गिरधारी लाल, गुलाब सिंह, विमल किशोर बॉबी, उपेंद्र यादव, ताहिर सिद्दीकी, योगेंद्र सिंह, कपिल देव आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर शहजाद खान ने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ के रूप में न केवल सूचनाएं प्रसारित करते हैं, बल्कि समाज की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी सच्चाई सामने लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। समाज की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना उनका सराहनीय कार्य है।

पत्रकारों ने भी इस सम्मान को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि समाज को जागरूक करना, सही जानकारी प्रदान करना और निष्पक्ष रिपोर्टिंग करना ही पत्रकारिता का मूल उद्देश्य है। इस तरह के सम्मान समारोह पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने शहजाद खान और एफ.एच. मेडिकल कॉलेज परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More खैरगढ़ पुलिस ने गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद किया

संबंधित समाचार