पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का किया स्वागत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

एक सप्ताह पहले शासन ने रामपुर जनपद के डीएम रहे जोगिंदर सिंह का ट्रांसफर करते हुए श्रीवस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है।

नेशनल एक्सप्रेस, रामपुर (फहीम अंसारी)। एक सप्ताह पहले शासन ने रामपुर जनपद के डीएम रहे जोगिंदर सिंह का ट्रांसफर करते हुए श्रीवस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। अजय कुमार द्विवेदी के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कई संगठनों ने डीएम ऑफिस जाकर उनका स्वागत किया।

मंगलवार को शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारी भी रामपुर पहुंचे और नवनियुक्त डीएम अजय कुमार द्विवेदी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और अपने संगठन के बारे में बताया इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष आफताब, महासचिव सिफत मियां, संरक्षक वीपी विद्यार्थी, संस्थापक एहसान खां, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव भटनागर, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष,प्रभारी पश्चिम यूपी आकाश शंकर, संयुक्त सचिव फैजी खां, सचिव सुमित कश्यप, जहीर खां, फहीम आतिश आदि रहे।

संबंधित समाचार