बीते 40 वर्षों से क्षेत्र का प्रसिद्ध श्री दुर्गा माता मंदिर में आयोजित किया जाता है विशाल भंडारा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कानपुर नवरात्रि के त्योहार पर 9 दिनों बाद समापन के दिन पूरे देश में बड़े बड़े भंडारे का आयोजन किया जाता है। 

कानपुर। कानपुर नवरात्रि के त्योहार पर 9 दिनों बाद समापन के दिन पूरे देश में बड़े बड़े भंडारे का आयोजन किया जाता है तो वहीं कानपुर शहर में बीते 40 वर्षों से नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रबंधक वरिष्ठ अधिवक्ता डी.के.सिंह के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें कि मंदिर के पुजारी पंकज द्विवेदी की भी पूजा हवन में प्रबंधक के साथ उपस्थिति रहती है बल्कि प्रतिदिन मंदिर की देखरेख व समयानुसार पूजा आरती की जिम्मेदारी पूजारी द्वारा निभाई जाती है। 

वहीं देश में हर देवी दुर्गा के नौ अवतारों का सम्मान करने वाला एक विशेष त्योहार है, इस दिन भक्त नौ दिनों का उपवास रखते हैं व विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ करते हैं।जो बुराई पर अच्छाई की जीत, स्त्री शक्ति का उत्सव और आध्यात्मिक नवीनीकरण का प्रतीक है. इसके नौ दिन मन-बुद्धि की शुद्धि, प्रकृति की ऊर्जा से जुड़ने और सतोगुण, रजोगुण व तमोगुण पर विजय प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं। 

धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व 

देवी दुर्गा की पूजा: नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है, जो शक्ति, साहस और स्त्री दिव्य ऊर्जा का प्रतीक हैं। 

Read More महापौर विनोद अग्रवाल ने दसवाँघाट पर आयोजित रामलीला का किया शुभारंभ

तीन गुणों का संतुलन:  नवरात्रि के नौ दिन शरीर, मन और बुद्धि की शुद्धि के लिए होते हैं, जिसमें पहले तीन दिन तमोगुण, अगले तीन दिन रजोगुण और अंतिम तीन दिन सतोगुण की आराधना की जाती है। 

Read More गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा निर्मित दांडी स्मारक का लोकार्पण

अहंकार का त्याग: यह पर्व अहंकार और नकारात्मक प्रवृत्तियों जैसे काम, क्रोध, मद आदि को त्याग कर जीवन में सच्चरित्रता और सद्भाव लाने की प्रेरणा देता है। 

Read More माता टीला मंदिर पाढम में मेले का आयोजन हुए प्रसाद वितरण

विजयोत्सव: दसवें दिन (विजयदशमी), बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव मनाया जाता है, जिसमें महिषासुर के संहार का प्रतीक है।

संबंधित समाचार