जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा केंद्रो पर किसानों के लिए बेहतर सुविधा, धान की सुरक्षा, सत्यापन, पंजीकरण, किसान के भुगतान आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा केंद्रो पर किसानों के लिए बेहतर सुविधा, धान की सुरक्षा, सत्यापन, पंजीकरण, किसान के भुगतान आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने क्रय प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक क्रय केंद्र अपनी व्यवस्था बेहतर रखें। केंद्र पर किसानों के बैठने के लिए शेड और पेयजल की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध रहे। किसी किसान के आने पर  यथाशीघ्र उसके धान की तौल कराकर गाड़ी खाली कर दी जाए। अनावश्यक लंबा इंतजार न करना पड़े। यदि केंद्र पर अधिक भीड़ को तो टोकन निर्गत किए जाएं अन्यथा तत्काल किसानों को तौल की सुविधा दी जाए।

बिना सत्यापन के भी कोई किसान आए तो तत्काल तहसील प्रशासन से संपर्क करके उसका हाथों हाथ सत्यापन कराया जाए और तदनुसार नियम संगत तरीके से धन क्रय कर लिया जाए। सत्यापन में किसी प्रकार की गड़बड़ी प्रदर्शित होने पर उसको तत्काल तहसील प्रशासन को भेजा जाए। प्रत्येक दशा में किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाए, उन्हें समुचित जानकारी दी जाए और किसी भी दहा में किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। क्रय किए गए धान का शेड, तिरपाल अथवा गोदाम में भंडारण किया जाए। मौसम के दृष्टिगत किसी प्रकार से धान खुला न रखा जाए, बाहर यदि धान का स्टॉक लगा हो तो उसको तत्काल प्रेषण करें अन्यथा की स्थिति में तिरपाल आदि से ढककर पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। 

किसानों से लेबर चार्ज आदि के नाम पर किसी तरह से पैसे की वसूली की शिकायत का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए अनुशासनात्मक,दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दो दिवस के भीतर किसानों का भुगतान हो जाए। धान प्रेषण प्रक्रिया में क्रय पॉलिसी में दिए गए निर्देशों और पोर्टल पर उपलब्ध नियमों के अनुसार कड़ाई से पालन करते हुए धान प्रेषण सुनिश्चित किया जाए। क्रय प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए।
 जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो क्रय प्रभारी कम खरीद किए हैं वह अपनी प्रगति बढ़ाएं और किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करें। 

केंद्र पर तौल की क्षमता के अनुसार मजदूर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए इसके लिए केंद्र पर नियुक्त हैंडलिंग और परिवहन ठेकेदार को कड़ाई  से दिशा निर्देश दिए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की बिलारी, कांठ, मुरादाबाद मंडी क्षेत्रों में किसानों के तौल में विलंब होने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसमें सुधार कराया जाए और तीव्र गति से तौल कराई जाए। जनपद में आवंटित क्रय लक्ष्य 103000 मेट्रिक टन के सापेक्ष अब तक 39153 मैट्रिक (जो कि लक्ष्य का 39 प्रतिशत है) धान क्रय कर लिया गया है।

Read More प्रतापगढ़ में सात वर्षीय बच्चे का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

6925 किसानो से क्रय का कार्य किया गया है जिनमें 86 प्रतिशत किसानों का भुगतान उनके खाते में पीएफएमएस के माध्यम से हो चुका है, शेष भुगतान प्रक्रियाधीन हैं। क्रय किए गए धान का 80 प्रतिशत धान मिलो को प्राप्त करा दिया गया है और मिलो द्वारा प्राप्त किए गए धान का 76 प्रतिशत चावल भारतीय खाद्य निगम को जमा कर दिया गया है।

Read More भाजपाई संवेदनहीन, निर्दयी और क्रूर हों गए हैं: जयवीर यादव

जिलाधिकारी द्वारा धान केंद्र ठाकुरद्वारा चतुर्थ, पंचम, बफर गोदाम द्वितीय, प्रथम, मानपुर साबित, मुरादाबाद मंडी आदि केंद्र पर किसानों के भुगतान में विलंब होने पर क्रय प्रभारी को कड़ाई से निर्देशित कियाकि उनके खाते ठीक कराकर भुगतान तेजी से कराएं। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, समस्त क्रय केंद्र प्रभारी, क्रय एजेंसी के जिला प्रबंधक और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Read More अवैध चरस की तस्करी करने के दो आरोपियों को पकड़ा 

संबंधित समाचार