मुरादाबाद में बुद्धिविहार में 1055 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह हुआ भव्य आयोजन
गुरुवार को मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर स्थित बुद्धिविहार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य और ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। गुरुवार को मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर स्थित बुद्धिविहार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य और ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस बड़े में कुल 1055 जोड़े समाज के बीच एक पावन वैवाहिक बंधन में बंधे। इस अवसर पर सामाजिक समरसता और सरल विवाह की परंपरा की खूबसूरती साफ झलक रही थी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) अनुज ने की। कार्यक्रम में हिंदू व मुस्लिम समुदाय दोनों के जोड़ों ने विधि-विधान के साथ परिणय सूत्र में बंधने की परंपरा निभाई। हिंदू जोड़ों ने वेदियों के सामने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की जबकि मुस्लिम जोड़ों ने निकाहनामों पर दस्तख़त कर जीवनसाथी के रूप में एक-दूसरे को स्वीकार किया।
इस कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। बुद्धिविहार के विशाल पंडाल में चारों ओर खुशी का माहौल देखने को मिला, जहां परिजन व रिश्तेदार नवविवाहित जोड़ों की मुस्कान में खुशियाँ साझा करते नजर आए। डीएम अनुज ने सभी नवविवाहितों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
इस सामूहिक विवाह आयोजन का उद्देश्य खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों को सम्मानजनक, सरल और सस्ता विवाह उपलब्ध कराना है। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 60,000 रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ दहेज और अन्य घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई।
इस मदद से गरीब परिवारों के लिए विवाह का बोझ काफी कम हो जाता है और वे गरिमापूर्ण तरीके से अपने बच्चों की शादी कर पाते हैं।कार्यक्रम में डीएम के साथ पुलिस महानिरीक्षक, एसपी सिटी कुमार रणविजय, एमएलसी गोपाल अंजान समेत अनेक विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सामाजिक कार्य में भागीदारी दर्शाई। सीडीओ ने बताया कि इस समारोह में 1055 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है, जिसमें दोनों समुदायों के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने बताया कि हिंदू समुदाय के लिए पूरी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार और मुस्लिम समुदाय के जोड़ों के लिए विधिवत निकाह के अनुसार विवाह संपन्न हुआ।इस अवसर पर सामाजिक सद्भाव और एकता की भावना और अधिक प्रबल हुई। सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाला यह समारोह न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
बल्कि विभिन्न सामाजिक समुदायों के बीच सौहार्द्र और मेलजोल को भी बढ़ावा देता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन गरीब व जरूरतमंदों के लिए विवाह को एक सम्मानजनक पर्व बनाने में लगातार प्रयासरत है।सभी नवविवाहित जोड़ों के लिए प्रशासन ने सामूहिक भोज का भी आयोजन किया, जिससे इस खुशी के मौके को और भव्य बनाया गया।

