ईंट भट्‍टा एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की मांग 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों की बढ़ती संख्या को लेकर ईंट भट्‍टा एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। जनपद में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों की बढ़ती संख्या को लेकर ईंट भट्‍टा एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने शिकायत की है कि जिले में लगभग 300 ईंट भट्ठे संचालित हैं, जिनमें से करीब 75 से 80 भट्ठे उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना ही संचालन कर रहे हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बिना एनओसी चल रहे अधिकांश भट्ठे जीएसटी और अन्य विभागों में पंजीकृत नहीं हैं, जिसके कारण सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही वैध रूप से एनओसी और रॉयल्टी जमा कर संचालन करने वाले ईंट भट्ठा स्वामियों को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है।

ज्ञापन में विशेष रूप से अजहरी ब्रिक वर्क्स, ग्राम जेतबाड़ा कुन्दरकी का उल्लेख किया गया, जहां एक ही चिमनी से दो भट्ठे संचालित होने का आरोप लगाया गया है, जबकि प्रदूषण प्रमाण पत्र केवल एक भट्ठे का जारी है। एसोसिएशन का कहना है कि यह नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

ईंट भट्‍टा एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि बिना एनओसी और बिना रॉयल्टी संचालित हो रहे सभी अवैध भट्ठों पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि वैध रूप से चल रहे भट्ठों को संरक्षण मिल सके और राजस्व की हानि पर रोक लग सके।

Read More MDA से सेवानिवृत होने पर संपत्ति अधिकारी को दी भावभीनी विदाई, जताया आभार 

संबंधित समाचार