गंगा नदीं में डूबे व्यक्ति का शव किया बरामद, परिवार में छाया मातम

जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में एक व्यक्ति निवासी मछरिया अपना कटरा गंगा नदीं में नेहलाने के लिएं गया था।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता(मुरादाबाद)। जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में एक व्यक्ति निवासी मछरिया अपना कटरा गंगा नदीं में नेहलाने के लिएं गया था। जिसके चलते उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज़ बहाव में बह गया। चीखों पुकार की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसके परिजनों को सूचना दी।
सूचना पाकर मृतक के परिजन गंगा नदी पहुंचे और उसको ढूंढने की कोशिश की मगर शव नही मिल पाया। खबर फैलते ही घटना स्थल पर पुलिस व एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और शव को ढूंढा मगर तीन दिन तक ला पता युवक का शव नहीं मिल पा रहा था। मगर मंगलवार को दालचंद का शव बरामद कर लिया गया।
दालचंद का शव देख कर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। और क्षेत्र वासियों में गम की लहर है। पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएं ज़िला अस्पताल को भेज दिया है। और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।