CM PUSHKAR SINGH DHAMI का उत्तराखंड में 9000 एकड़ से अधिक अवैध जमीन को मुक्त कराने का दावा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सीएम धामी ने 'लैंड जिहाद' के खिलाफ बताई कार्रवाई की कामयाबी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा 'लैंड जिहाद' के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अब तक 9000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा 'लैंड जिहाद' के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अब तक 9000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। सीएम धामी ने धार्मिक संचारणों के नाम पर हुए बड़े पैमाने के अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए इसे मुक्त कराने की बात कही।

मुख्यमंत्री धामी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य आंदोलन केशहीदों की 31वीं बरसी के अवसर पर आयोजित किया गया था।

इस दौरान, सीएम धामी ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेता भी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री धामी ने मंच से जनता को संबोधित किया।

अपने संबोधन के दौरान, सीएम धामी ने उत्तराखंड में 'लैंड जिहाद' के मुद्दे पर जोरदार बात रखी। उन्होंने कहा, "राज्य के अंदर सरकारी जमीनों पर तमाम तरह से अवैध कब्जे थे। धार्मिक संचारणों को बनाकर वहां एक बड़ी भूमि इनके कब्जे में थी। हमने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर उसे मुक्त कराने का काम किया है।"

Read More विधायक ठाकुर रामवीर ने विद्युत लाइन का किया शुभारंभ

उन्होंने दावा किया कि इस अभियान के तहत अब तक 9000 एकड़ से अधिक जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करा लिया गया है। सीएम धामी की यह टिप्पणी राज्य सरकार की उस कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें विवादित 'लैंड जिहाद' कानून के तहत अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई तेज की गई है।

Read More विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ लीगल सेल के सदस्यों ने मंदिर के पुजारी को उपहार देकर किया सम्मानित

संबंधित समाचार