दो पक्षों में भयंकर भिड़ंत : नमाज के बाद लाठी-डंडों और पथराव से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट और पथराव हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट और पथराव हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ माह पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडे चल पड़े और गांव रणभूमि में तब्दील हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर और लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं।
इस हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। घायल पक्ष सऊद अहमद, सगीर अहमद, मौ0 अरबाज, हाजी महमूद
घायल दूसरा पक्ष आरफीन, गुफरान, भूरे, आसकीन, परवीन,अपराध निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

