पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
जनपद के कटघर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए करोल क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। जनपद के कटघर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए करोल क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रहमतनगर गली नंबर-1 निवासी अकरम पुत्र असलम को 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। कटघर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। इसी बीच युवक को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। प्रथम दृष्टया यह नशा तस्करी से जुड़ा मामला प्रतीत होता है।
बरामद चरस का बाजार मूल्य लाखों रुपए बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त इस अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई का नेटवर्क चलाता था और इसकी खरीद–फरोख्त में संलिप्त था।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा चरस की आपूर्ति किस स्रोत से की जा रही थी। पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नशा कारोबार को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।

