पुलिसकर्मियों का दुकानदार से मारपीट का वीडियो वायरल, फ्री में सामान मांगने का आरोप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नरेंद्र कुमार ने बताया कि दो पुलिसकर्मी उनकी दुकान पर आए और दाल मंगवाई। जब उन्होंने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि अभी पैसे देते हैं। कुछ देर बाद चार अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और पीड़ित के साथ मारपीट की।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने दो पुलिसकर्मियों पर फ्री में सामान मांगने और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़ित नरेंद्र कुमार के अनुसार, उनकी दुकान रामगंगा बिहार फेस-2, चटोरी गली में स्थित है। घटना 10 नवम्बर 2025 की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।

नरेंद्र कुमार ने बताया कि दो पुलिसकर्मी उनकी दुकान पर आए और दाल मंगवाई। जब उन्होंने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि अभी पैसे देते हैं। कुछ देर बाद चार अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और पीड़ित के साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दुकान का सामान गिरा दिया और नुकसान पहुंचाया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अब देखना यह है कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं।

संबंधित समाचार