मुजफ्फरनगर: खाद्य विभाग की कार्रवाई, खालापार से जब्त कई सौ किलो मावा किया नष्ट
जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अवैध और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई।
नेशनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अवैध और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई। खालापार इलाके से जब्त किए गए कई किलोग्राम मावे को सार्वजनिक रूप से नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई एसडीएम मुख्यालय निकिता शर्मा के निर्देशन में की गई।
इस अभियान का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्चना धीरान ने किया, जिनकी टीम ने पहले इलाके में छापेमारी करके यह बड़ी मात्रा में मावा बरामद किया था। माना जा रहा है कि यह मावा मिठाई की दुकानों और अन्य खाद्य इकाइयों में इस्तेमाल के लिए लाया गया था, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकता था।
कार्रवाई के दौरान, एसडीएम निकिता शर्मा ने मौके पर पहुंचकर निगरानी की। उन्होंने बताया कि जब्त मावे की गुणवत्ता संदिग्ध थी और यह खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरता था। ऐसे उत्पादों का सेवन करने से आम जनता के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान हो सकता है।
इस पूरी प्रक्रिया में खालापार पुलिस की भी मौजूदगी रही, जिससे कार्रवाई को कानूनी दायरे में पूरा करने और किसी भी अवांछित घटना को रोकने में मदद मिली। खाद्य विभाग की टीम ने मावे के ढेर को जला कर पूरी तरह नष्ट कर दिया, ताकि यह दोबारा बाजार में न पहुंच सके।
एसडीएम निकिता,शर्मा ने आगे कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और अवैध धंधा चलाने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि अगर उन्हें कहीं भी मिलावटी सामान बेचे जाने या तैयार किए जाने की शिकायत मिलती है, तो वे तुरंत खाद्य विभाग या प्रशासन को सूचित करें।

