सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा केंद्र की राष्ट्रीय स्तर पर शासी परिषद के सदस्य नामित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रख्यात ज्योतिर्विद प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा को एक और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें अंतर विश्वविद्यालायीय योग विज्ञान केंद्र की शासी परिषद का सदस्य नामित किया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, वाराणसी। विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रख्यात ज्योतिर्विद प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा को एक और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें अंतर विश्वविद्यालायीय योग विज्ञान केंद्र की शासी परिषद का सदस्य नामित किया है। ये नियुक्ति सम्पूर्ण भारत से चुने गए मात्र चार कुलपतियो में से हुई है जिसका कार्यकाल तीन वर्षों के लिए निर्धारित है।

अंतर विश्वविद्यालयीय योग विज्ञान केंद्र की स्थापना 2018 में शिक्षा को नये आयाम देने, योग विज्ञान पर केंद्रित शोध को बढ़ावा देने और भारतीय ज्ञान परम्परा के वैज्ञानिक पक्ष को सुदृढ़ करने हेतु की गई थी।इस परिषद में देश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान विशेषज्ञ और कुलपति शामिल होते हैं। प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा का चयन काशी वासियों सहित सम्पूर्णानद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के लिए एक अतुलनीय उपलब्धि माना जा रहा है। इससे न केवल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और शोधगत प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी बल्कि काशी की प्राचीन विद्वत्ता एवं सांस्कृतिक परम्परा का गौरव राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर दैदीप्यमान होगा।गौरतलब हैकि प्रोफेसर शर्मा ज्योतिष ,वेद और भारतीय ज्ञान परम्परा * के उद्भट विद्वानों में एक अप्रतिम स्थान रखते हैं।

प्रोफेसर शर्मा ने अपने शैक्षणिक योगदान एवं प्रशासनिक क्षमता से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय को बहुत कम समय में नई उचाईयों पर पहुंचा दिया है जिससे आज़ काशी स्थित सभी केंद्रीय विश्व विद्यालयों और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा को मुख्य अतिथि बनाकर उनके ओज़स्विता पूर्ण एवं अविस्मरणीय वक्तृता शैली का रसपान सभी करने के लिए आतुर रहते हैं।

संबंधित समाचार