सड़क पर पत्थर उतारते समय खंभे से टकराया डंपर, बड़ा हादसा टला
नगर शाहबाद के सिरौली शाहाबाद मार्ग पर एक डंपर सड़क पर पत्थर उतर रहा था ट्रॉली को नीचे किए बगैर आगे रोड पर बड़ा दिया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, रामपुर। नगर शाहबाद के सिरौशाहाबाद मार्ग पर एक डंपर सड़क पर पत्थर उतर रहा था ट्रॉली को नीचे किए बगैर आगे रोड पर बड़ा दिया डंपर की ट्रॉली रोड क्रॉस कर रहे बिजली के तार को जोर डर टक्कर मार दी जिससे सड़क के दोनों और खड़े-खड़े टूट कर डंपर पर गिर गए और खंभों पर बहुत अधिक और खतरनाक फाल्ट हुआ।
जिससे मौके पर मौजूद लोग सभी डरे व समय हुए थे। इस घटना से एक बड़ा हादसा होते-होते टला, लोगों ने इसकी सूचना बिजली घर शाहबाद को दी इसे दोनों और काफी जाम लग गया। मौके पर बिजली कर्मियों ने पहुंचकर टूटी लाइन व टूटे खंभों को रास्ते से हटकर रास्ते को साफ किया इस काम को करने के लिए बिजली कर्मियों ने लगभग 1 घंटे का समय लग गया।
उसे दौरान राहगीरों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ा गनीमत रहा कि किसी भी प्रकार का और कोई नुकसान नहीं हुआ मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम की स्थिति को काबू में किया और कई घंटे के बाद रास्ते को जाम से निजात मिली बिजली कर्मियों ने बताया कि अब पूरी रात रात इस रूट पर लाइट नहीं मिलेगी सुबह में बिजली का कार्य शुरू किया जाएगा l

