ओडिशा में डकैती व सामूहिक दुष्कर्म के जुर्म में पांच लोगों को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ओडिशा के कंधमाल जिले की एक अदालत ने, बंदूक दिखा कर एक नाबालिग लड़की से डकैती और सामूहिक दुष्कर्म करने के 16 महीने पुराने मामले में पांच लोगों को दोषी ठहराते हुए उन्हें 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

फूलबनी (ओडिशा), भाषा। ओडिशा के कंधमाल जिले की एक अदालत ने, बंदूक दिखा कर एक नाबालिग लड़की से डकैती और सामूहिक दुष्कर्म करने के 16 महीने पुराने मामले में पांच लोगों को दोषी ठहराते हुए उन्हें 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।विशेष लोक अभियोजक बनमाली बेहरा ने बुधवार को बताया कि फूलबनी की त्वरित अदालत के न्यायाधीश कैलाश चंद्र स्वैन ने प्रत्येक दोषी पर 26,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

उन्होंने बताया कि दारिंगबाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी सभी दोषियों की आयु 24 से 47 वर्ष के बीच है। अदालत ने कहा, “जुर्माना न चुकाने की स्थिति में प्रत्येक दोषी को अतिरिक्त पांच वर्ष की कैद भुगतनी होगी।” अभियोजन पक्ष के अनुसार घटना 24 अप्रैल 2024 की है, जब पिस्तौल और चाकू से लैस नकाबपोश बदमाश रात में पीड़िता के घर में घुसे और उसके सोने के आभूषण तथा 50,000 रुपये लूट लिए।

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद वे नाबालिग को पास के एक स्थान पर ले गए और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन लड़की के पिता द्वारा फिरिंगिया थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।

अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिया कि पीड़िता को छह लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। बेहरा ने बताया कि इस मामले में 18 गवाहों से पूछताछ की गई थी।

Read More ए आर रहमान की 'ले मस्क' का चेन्नई में आईजीडीसी 2025 में प्रदर्शन

संबंधित समाचार