मोहन भागवत तीन दिवसीय मणिपुर दौरे पर इंफाल पहुंचे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह उनका पहला दौरा है।
इंफाल, भाषा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह उनका पहला दौरा है। राज्य पदाधिकारियों द्वारा इंफाल हवाई अड्डे पर भागवत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। संगठन के एक राज्य पदाधिकारी ने बताया कि उनकी यह यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह का हिस्सा है।
पदाधिकारी ने बताया कि अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान भागवत पूर्वोत्तर राज्य में संगठन के कामकाज की निगरानी करने के लिए आरएसएस सदस्यों के साथ बंद कमरे में कई बैठकें करेंगे। आरएसएस प्रमुख राज्य के उद्यमियों, मणिपुर के पहाड़ी इलाकों के आदिवासी नेताओं, प्रमुख नागरिकों और युवा संगठनों के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।

