प्रो कबड्डी लीग : बंगाल के कप्तान देवांक के लिए यादगार मैच में मुंबा ने दर्ज की बड़ी जीत

देवांक ने इस मैच में कुल 14 अंक लिए लेकिन 7 बार आउट हुए। बंगाल के लिए डिफेंस में मंजीत ने चार अंक लिए। दूसरी ओर, मुंबा के लिए अजीत चौहाण ने 12 और संदीप ने 13 अंक जुटाए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 75वें मैच में बंगाल वारियर्स के कप्तान देवांक दलाल ने दो रिकार्ड बनाए। एक तो वह सबसे तेजी से 500 रेड प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी बने और साथ ही इस सीजन में सबसे तेजी से 200 अंक पूरे किए लेकिन उनके लिए इन कीर्तिमानों का कोई मतलब नहीं रही क्योंकि उनकी टीम यू मुंबा के हाथों 48-29 के अंतर से हार गई।
देवांक ने इस मैच में कुल 14 अंक लिए लेकिन 7 बार आउट हुए। बंगाल के लिए डिफेंस में मंजीत ने चार अंक लिए। दूसरी ओर, मुंबा के लिए अजीत चौहाण ने 12 और संदीप ने 13 अंक जुटाए। साथ ही डिफेंस में कप्तान सुनील ने सात अंक बनाए। यह मुंबा का 13 मैचों में सातवीं जीत है जबकि बंगाल क 12 मैचों में आठवीं हार मिली है।
देवांक ने पहली ही रेड पर दो अंक लेकर सबसे तेजी से पीकेएल में 500 रेड प्वाइंट्स पूरे कर लिए। शुरुआती पांच मिनट में स्कोर 4-4 था और मैच पूरी तरह देवांक और अजीत के नाम रहा। बंगाल के लिए जहां सिर्फ देवांक अंक ले रहे थे वहीं मुंबा के लिए संदीप ने भी योगदान देना शुरू किया। इसी बीच मुंबा के डिफेंस ने देवांक को लपक 8-6 की लीड ले ली। देवांक की विदाई के बाद संदीप ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 10-6 कर दिया।
साथ ही बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। फिर परवेश ने हिमांशु को लपक 10 मिनट की समाप्ति तक मुंबा को 5 अंक से आगे कर दिया। ब्रेक के बाद मुंबा ने आलआउट लेकर 15-7 की लीड ले ली। इसके बाद मुंबा ने लीड 10 की कर ली लेकिन देवांक ने उसे बड़ी लीड लेने से रोका। लगातार दो सफल रेड के बाद उन्होंने मल्टीप्वांटर के साथ सबसे तेजी से 200 टैकल प्वाइंट पूरे किए औऱ मुंबा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इस पर मुंबा ने देवांक को लपक लिया।
इस बीच बंगाल के डिफेंस ने 17वें मिनट मे खाता खोला लेकिन अगली रेड पर अजीत ने उसे छकाकर दो अंक ले लिए। अगली रेड पर अजीत ने फिर अंक लिया और फिर सुनील ने देवांक को लपक हाफटाइम तक फासला 11 का कर दिया। ब्रेक के बाद बंगाल ने लीड को एक अंक में पहुंचाया लेकिन अजीत ने सुपर-10 के साथ लीड 11 कर दिया। फिर सुनील ने हिमांशु को लपक बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।
फिर मुंबा के काम्बीनेशन टैकल ने देवांक को लपक लिया। इसके बाद हालांकि मंजीत ने संदीप को सुपर टैकल कर लिया। अगली बार हालांकि बंगाल सुपर टैकल नहीं कर सके और साथ ही आलआउट भी नहीं बचे सके। अब मुंबा ने 35-20 की लीड ले ली। ब्रेक के बाद सुनील ने देवांक को लपक बंगाल को बड़ा झटका दिया, हालांकि मनप्रीत ने उन्हें रिवाइव करा लिया। देवांक ने इसके बाद कुछ अंक लिए लेकिन फासला कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
एक तरफ देवांक को मुंबा का डिफेंस चलने नहीं दे रहा था और दूसरी ओर बंगाल का डिफेंस संदीप को नहीं रोक पा रहा था। अंतिम पलों में मुंबा ने बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में धकेला और नितेश ने सतीश का शिकार कर लिया। इसके बाद रिवाइव होकर आए देवांक ने कुछ अंक लिए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। और इस तरह बंगाल को एक बार फिर एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही अब पीकेएल-12 का कारवां दिल्ली का रुख करेगा, जहां तीसरे चरण के मुकाबलों के साथ-साथ प्लेआफ और ग्रैंड फिनाले भी खेला जाएगा।