किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रविवार को पटवाई कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक हुई।

नेशनल एक्सप्रेस, संवाददाता (शाहबाद)। रविवार को पटवाई कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक हुई। समस्त किसानो की समस्याओं को लेकर जिला महासचिव होरीलाल राजपूत ने किसानो की मुख्य समस्या धान खरीद पर है, आज किसानों का शासन प्रशासन पिछली वर्ष को देखते हुए किसानों का शोषण कर रहा है।

जबकि किसान का धान कम दामों पर खरीदा जा रहा है। सरकार द्वारा जो धान के जनपद रामपुर में 114क्रय केंद्र खोले गए हैं जो की 1 अक्टूबर 2025 से किसानों के धान तुलने का सरकार ने वादा किया था। आज तक किसी एक किसान का धान क्रय केंद्रो पर नहीं बिक पाया जब किसान क्रय केंद्रो पर जाता है। तो केंद्र प्रभारी कहता है, कि अभी पोर्टल नहीं खुला है।

प्रशासन से आग्रह करूंगा की पोर्टल खुलवाया जाए जिससे कि किसानों का धान क्रय केंद्रो पर तुल पाये जिससें कि किसानों को उसका उचित मूल्य मिल पाऐ। वहीं मंडल उपाध्यक्ष मीनू यादव ने कहा की कोसी नदी का कटान गाँवों के काफी नज़दीक आ चुका है जिसकी बजह वहां से रोज़ाना हो रहे अवैध खनन है। गहरी नींद में सो रहा है उसी तरह धान भी सरकारी क्रय केंद्रों पर तुलवाया जाए,

जो अवैध खनन हो रहा है, उन्हें अति शीघ्र रुकवाया जाये वरना भारतीय किसान यूनियन टिकैत सड़क पर उतरने को बाध्य रहेगी अन्यथा जिला कलेक्ट्रेट पर धरना करने को बाध्य होगी जय जवान जय किसान जय टिकैत।

Read More कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने रघुवीर लाल

मौजूद रहे जिला प्रमुख प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष नासिर घोसी,आलम घोसी,सोनू घोसी,रामकुवर लोधी,धर्मेंद्र लोधी,राजीव यादव उर्फ़ लुक्का,फिरासत अली,मोनिश रज़ा,आदि समेत तमाम किसान साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू यादव एवं संचालन नाज़िम सिद्दीकी ने किया।

Read More मुजफ्फरनगर में 'जल जीवन मिशन' ने बदली गांवों की तस्वीर, हर घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

संबंधित समाचार