नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

थाना रसूलपुर पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत महिला अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना रसूलपुर पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत महिला अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी संतोष पुत्र लालसिंह निवासी ओमनगर कालौनी, थाना लाइनपार, फिरोजाबाद को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को वादी द्वारा थाना रसूलपुर में अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म के प्रयास के संबंध में आरोपी संतोष के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। इस मामले में थाना रसूलपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसएसपी ने खुलासे हेतु दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संतोष फतेहाबाद रोड के जंगलों में छिपा हुआ है।
सूचना पर थाना रसूलपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने जब मौके पर दबिश दी, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला और बाल अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।"