सविता समाज प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक से की भेंट

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सोमवार को सविता समाज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला प्रभारी डॉ. निर्दोष नंदा के नेतृत्व में सविता समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं महर्षि सविता कल्याण परिषद फिरोजाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक माननीय मनीष असीजा से उनके आवास पर भेंट की।

नेशनल एक्सप्रेस/ तहसील रिपोर्टर (मनीष राजपूत) फिरोजाबाद। सोमवार को सविता समाज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला प्रभारी डॉ. निर्दोष नंदा के नेतृत्व में सविता समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं महर्षि सविता कल्याण परिषद फिरोजाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक माननीय मनीष असीजा से उनके आवास पर भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन रोड स्थित श्री पंचायती नाई वाली बगीची, जो लगभग 104 वर्ष पुरानी सविता समाज की ऐतिहासिक धरोहर है, के नव-निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सदर विधायक मनीष असीजा ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बगीची का नव-निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. निर्दोष नंदा, डॉ. रमेश चंद्र जर्राह, डॉ. जयप्रकाश, जूगलकिशोर, सतेंद्र सविता (पार्षद), रामगोपाल मामा ठाकुर, संतोष कुमार सैन, ललित कुमार सविता, महेश सविता, राहुल कुमार, अवधेश सविता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार