दुर्गा टेंट हाउस में लगी भयंकर आग, पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने पाया काबू

नगर सिरसागंज के सिरसा गेट के पास दुर्गा टेंट हाउस में सोमवार सुबह 5:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, सिरसागंज। नगर सिरसागंज के सिरसा गेट के पास दुर्गा टेंट हाउस में सोमवार सुबह 5:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। नगर में सिरसा गेट के पास दुर्गा टेंट हाउस में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची 5 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया , लेकिन तब तक पूरा टेंट गोदाम जलकर राख हो गया। यह टेंट अमित गुप्ता पुत्र स्व. कपूर चंद्र गुप्ता का है, जो पिछले 25 वर्षों से सिरसागंज में संचालित किया जा रहा था।
घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन टेंट हाउस में रखा सारा सामान पूरी तरह जल कर राख गया है। अमित गुप्ता ने बताया कि हमारा यह पारिवारिक व्यवसाय है जो वर्षों से चल रहा है। आग लगने से सब कुछ खत्म हो गया। आग लगने की आशंका शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।