सपा कार्यालय होगा खाली, पहुंचा प्रशासन भारी पुलिस बल मौजूद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सोमवार को नोटिस की मियाद खत्म होते ही सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय पर कब्जा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम तहसीलदार, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना सहित पुलिस बल के साथ पहुंची।

नेशनल एक्सप्रेस/फहीम अंसारी (मुरादाबाद)। सोमवार को नोटिस की मियाद खत्म होते ही सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय पर कब्जा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम तहसीलदार, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना सहित पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम सपा कार्यालय पर मौजूद जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने 10 अक्टूबर को स्वर्गीय मुलायम सिंह की पुण्यतिथि के तहत होने वाले कार्यक्रमों के चलते कार्यालय खाली करने के लिए 4 दिन का और समय देने के लिए अनुरोध किया

अब 11 अक्टूबर को सपा कार्यालय पर कब्जा लेगी प्रशासनिक टीम, जिस पर सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा है कि हम कानूनी राहत का भी इंतजार कर रहे। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय प्रशासनिक कार्यवाही के घेरे में आ गया है। प्रशासन में सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय के दो हफ्ते के अंदर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।

मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय को प्रशासन में दो हफ्ते में खाली करने का नोटिस देकर खाली करने को कहा है। सपा कार्यालय का भवन 1994 में मुलायम सिंह यादव के नाम पर किराए पर आवंटित हुआ थाह लेकिन ट्रांसफर नहीं हो सका प्रशासन ने भवन का आवंटन निरस्त कर दिया और नोटिस में रोजाना हजार रुपए जुर्माना की चेतावनी दी

संबंधित समाचार