खैरगढ़ पुलिस ने गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत खैरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत खैरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुमशुदा हुई 20 वर्षीय युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना खैरगढ़ में 3 अक्टूबर 2025 को युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तलाश शुरू की और युवती को सुरक्षित ढूंढ निकाला। परिजनों ने बेटी की सकुशल वापसी पर पुलिस का आभार जताया।