सोशल मीडिया पर रहें अलर्ट, न करें पर्सनल डिटेल साझा

मंगलवार को थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित इस्लामिक सेंटर, मदीना कॉलोनी में मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराधों से सतर्क रहने का संदेश दिया।
नेशनल एक्सप्रेस, रामपाल चौधरी (फिरोजाबाद)। मंगलवार को थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित इस्लामिक सेंटर, मदीना कॉलोनी में मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराधों से सतर्क रहने का संदेश दिया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आज के समय में कई अराजक तत्व महिलाओं और बालिकाओं को अपनी बातों में फंसाकर उनका दुरुपयोग करते हैं। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि कोई भी पर्सनल डिटेल, फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें, और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हमेशा प्राइवेट मोड में रखें।
उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन उत्पीड़न की घटना होती है, तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी महोदय ने बालिकाओं से संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में सरकार द्वारा महिलाओं को हर क्षेत्र में वरीयता दी जा रही है। इसलिए हर बालिका को इस अवसर का लाभ उठाते हुए शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर इस्लामिक सेंटर की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और एसएसपी से प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।