घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत, एसएसपी ने लिया संज्ञान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुरादाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता (मुरादाबाद)। मुरादाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक दरिंदे ने घर में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी की। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि मझोला थाने की पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाही करने के बजाय पीड़ित महिला के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाही से न्याय की उम्मीद पर पानी फिर गया है। लोग इसे साफ तौर पर अन्याय और पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक रामवीर ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

विधायक ने कहा कि यदि पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला तो इस अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरकर आवाज उठाई जाएगी। फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। और कहा है कि दोषी चाहे कोई भी हो कानूनी कार्रवाही निश्चित रूप से होगी।

संबंधित समाचार