राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संगठन का किया गया विस्तार टीम की घोषणा

रविवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद महानगर मुरादाबाद की एक बैठक लालबाग स्थित श्री काली माता मंदिर मे संपन्न हुई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। रविवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद महानगर मुरादाबाद की एक बैठक लालबाग स्थित श्री काली माता मंदिर मे संपन्न हुई। जिस में संगठन के विस्तार और विकास को लेकर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि संस्था के विस्तार के लिए कार्यक्रम और कार्यक्रम के लिए संख्या और धन की आवश्यकता होती है।
इसलिए हमें कम से कम खर्च के कार्यक्रम की योजना बननी चाहिए और सूचना मिलने पर समय निकालकर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये और व्यवस्थाओं में सहयोग करें तभी संगठन का विस्तार और विकास होगा।
राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक ने महानगर की टीम की घोषणा की जिसमें काली माता मंदिर के श्री महंत सज्जन गिरी महाराज, आचार्य गणेशानन्द जी,आचार्य डॉक्टर जगदीश प्रसाद कोठारी को संरक्षक, आचार्य कामेश्वर प्रसाद मिश्रा को महानगर का अध्यक्ष आचार्य पंडित विनीत शर्मा, पंडित नवल स्वरूप अवस्थी को उपाध्यक्ष, पंडित सतीश खंडूरी को महामंत्री ,पंडित काशीराम तिवारी ,पंडित विनोद शर्मा को मंत्री।
पंडित रमेश चंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष, पंडित तेज नारायण मिश्रा को संगठन मंत्री,पुजारी महेंद्र को हिंदू संस्कार केंद्र संयोजक, पुजारी भारत जी को प्रचार मंत्री की घोषणा कर संगठन को विस्तार दिया गया और सभी मंदिरों के पुजारियों से अपील की गई कि वह पुजारी और पुरोहितों के हित में काम कर रही संस्था राष्ट्रीय पुजारी में जोड़ें।
बैठक की अध्यक्षता आचार्य कामेश्वर मिश्रा ने की संचालन मंत्री काशीराम तिवारी ने किया। बैठक में नगर संत महामंडलेश्वर संजय नंद गिरी ,पंडित प्रमोद कुमार पांडेय पंडित सतीश तिवारी पंडित हरे कृष्णा दुबे पंडित राजीव मिश्रा विजय कुमार दिव्य, पंडित सुभाष शर्मा,पंडित शिवकुमार शर्मा,पंडित कृपा शंकर चतुर्वेदी, पंडित मदन लाल भारद्वाज,पंडित कृष्ण मोहन तिवारी आदि ने भाग लिया। काली माता मंदिर की ओर से उपस्थित सभी पुजारी का माता की चुनरी उड़कर सम्मान किया गया।