महिलाओं व लड़कियों पर अश्लील कमेन्ट तथा फब्तियाँ कसने वाले को जेल भेजा

जनपद फिरोजाबाद में महिलाओ व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने हेतु चलाये जा रहे।
नेशनल एक्सप्रेस, पवन शर्मा (सिरसागंज)। जनपद फिरोजाबाद में महिलाओ व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अनुपालन में थाना सिरसागंज मिशन शक्ति पुलिस टीम ने आने जाने वाली महिलाओं व लडकियों पर अश्लील कमेन्ट तथा फब्तियाँ कसने वाले अभियुक्त टिन्कू पुत्र विश्राम निवासी लकूला थाना कादरी गेट जिला फतेहगढ को कौरारा तिराहा गिहार कालौनी के पास सिरसागंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।