राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने श्री परशुराम गंगा मैया की भव्य महाआरती आरती 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंगलवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर श्री परशुराम गंगा मैय्या की भव्य महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र का पूजन का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस/फहीम अंसारी (मुरादाबाद)। मंगलवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर श्री परशुराम गंगा मैय्या की भव्य महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र का पूजन का आयोजनप्राचीन शिव राम गंगा मन्दिर घाट अटल घाट निकट कटघर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि मां गंगा और उसकी सहायक नदियों के के प्रति हिंदू समाज की गहरी आस्था और श्रद्धा है परंतु सरकार और समाज के कुछ लोग इसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। गंगा और उसकी सहायक नदियों के सफाई के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है पर सफाई कहां हो रही है दिखाई नहीं देता सभी नदियों में सैकड़ो गंदे नाले मिल रहे हैं

सरकार में बैठे अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहे। नदियों में रात दिन अवैध खनन हो रहा है और मुरादाबाद में बह रही श्री परशुराम गंगा में तो ऐसा लगता है कि वह केवल भैंसों के लिए ही रह रही है सुबह से लेकर शाम तक भैंसें ही भैंसें दिखाई देती है। राष्ट्रीय पुजारी परिषद मांग करता है कि रामगंगा में जानवरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए और जो गन्दे नाले मिल रहे हैं उन्हें तुरंत बंद किया जाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संत महामंडलेश्वर संजय नंद गिरि जी, महाराज आचार्य कामेश्वर मिश्रा,पंडित तेज नारायण मिश्रा, पुजारी महेंद्र पंडित, विनोद शर्मा, श्याम शुक्ला, नितिन दुबे, संतोष गुप्ता,सतीश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विनोद रस्तोगी, शम्मी रस्तोगी, शलभ गुप्ता,राकेश अत्रि, आराधना अग्रवाल, वंदना शर्मा,सुमन रोहिल्ला, गीता पांडे, शकुंतला शर्मा आदि में भाग लिया।

Read More मिशन शक्ति 5.0 आरबीएस पब्लिक स्कूल में किया गया आयोजित

संबंधित समाचार