वृद्धजन कार्यक्रम में विवाद : जिला समाज कल्याण अधिकारी नाराज, विधायक ने की शिकायत

कार्यक्रम में नगर विधायक रितेश गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने नाराज़गी जताई और कथित तौर पर विधायक के प्रति अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद में आयोजित वृद्धजन दिवस के कार्यक्रम में बड़ा विवाद सामने आया। कार्यक्रम में नगर विधायक रितेश गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने नाराज़गी जताई और कथित तौर पर विधायक के प्रति अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इस घटना से नाराज़ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री असीम अरुण से की।
शिकायत के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार को मुख्यालय से अटैच कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विधायक ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों का सम्मान हर अधिकारी का कर्तव्य है। अधिकारियों को अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। वही,समाज कल्याण विभाग की ओर से फिलहाल इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।