मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण के तहत ’’सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला’’ का हुआ आयोजन

कानपुर देहात जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर पांचवे चरण के अंतर्गत आज दिनंाक-06.10.2025 को राम प्रसाद सार्वजनिक इण्टर कॉलेज रूरा में ’’सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया।
(रूरा)। कानपुर देहात जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर पांचवे चरण के अंतर्गत आज दिनंाक-06.10.2025 को राम प्रसाद सार्वजनिक इण्टर कॉलेज रूरा में ’’सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया कार्यक्रम हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के बालक/बालिकाओं को मार्शल आर्ट्स, कराटे या किसी और तरह की कोई आत्म सुरक्षा की तकनीक सीखने हेतु प्रेरित किया गया कि इन्हे सीखकर वे अपने आप को किसी भी खतरे से बचा सकती है
आत्मरक्षा से उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो किसी भी खतरे की स्थिति से खुद की रक्षा कर सकती है एवं लिंग भेदभाव व उनके शिक्षा हेतु जागरूक किया गया, गुड टच, बैड टच संबंधित जानकारी दी गयी, बालिकाओं व महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं से सम्बन्धित पंपलेट वितरित किये गये साथ ही कार्यक्रम में मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी टोल फ्री नंबर महिला हेल्पलाइन 181 , चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 ,साइबर हेल्पलाइन 1930 , एंबुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही विद्यालय की प्रशिक्षिका अंजली द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को अधिकारों, संबंधित योजनाओं, कानूनों एवं मुद्दों पर जागरूक किया गया साथ ही तिगार्इ्र में आयोजित जन चौपाल में प्रतिभाग कर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, लेखा-सहायक महेन्द्र श्रीवास्तव, चाइल्ड हेल्पलाइन काउन्सलर सीलम राजपूत, सुपरवाईजर दीपक श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक/अध्यापिकायें, बालक/बालिकायें, अन्य कार्मिक आदि उपस्थित रहे।