सिकंदरपुर कोटला में मां की हत्या का मामला - 14 घंटे में आरोपी बेटा गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नारखी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कोटला गांव में मंगलवार देर शाम सामने आए दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। नारखी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कोटला गांव में मंगलवार देर शाम सामने आए दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। पारिवारिक विवाद के दौरान बेटे ने फावड़े से हमला कर अपनी ही मां की हत्या कर दी। मृतका की पहचान मिथलेश देवी पत्नी स्व. ललित सिंह के रूप में हुई है। परिवार वालों के अनुसार मिथलेश देवी के चार बेटियां — सपना, मुस्कान, खुशी और दो बेटे हर्ष तथा यश हैं।

IMG-20251203-WA0009

बताया गया कि मंगलवार घरेलू कहासुनी के दौरान आरोपी हर्ष का विवाद मां से बढ़ गया। गुस्से में उसने अचानक फावड़ा उठाकर मिथलेश देवी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नारखी थाना पुलिस, सीओ और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

वारदात के बाद आरोपी हर्ष फरार हो गया था, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें सक्रिय कर दीं। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और सीओ अमरीश कुमार ने भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दबिशें डाली जा रही हैं।

Read More नारखी ब्लॉक में एसडीएम ने किया एसआईआर जागरूकता अभियान

14 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

Read More गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण रैली

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के 14 घंटे के भीतर ही आरोपी हर्षवर्धन पुत्र स्व. ललित कुमार निवासी ग्राम बहोरनपुर थाना नारखी को धर दबोचा। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा (आलाकत्ल) भी बरामद किया गया। उसे नगला गडरिया के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More भाजपा मां वैष्णो देवी मंडल कार्यालय में एसआईआर अभियान को लेकर हुई बैठक

संबंधित समाचार