यातायात व्यवस्था तथा जाम को लेकर एसएसपी ने दिए विशेष निर्देश 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में यातायात व्यवस्था तथा जाम को लेकर नेशनल एक्सप्रेस समाचार पत्र ने बड़ी प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। जनपद में यातायात व्यवस्था तथा जाम को लेकर नेशनल एक्सप्रेस समाचार पत्र ने बड़ी प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था जिसके बाद जनपद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एक नई कार्ययोजना लागू की गई है। इसका उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थलों पर यातायात को सुचारू बनाना और जाम की समस्या को कम करना है। इस योजना के तहत जैन मंदिर चौराहा जैसे व्यस्त स्थानों पर ऑटो-रिक्शा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

यातायात क्षेत्राधिकारी और प्रभारी यातायात की टीम ने जैन मंदिर चौराहा पर ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए निर्धारित क्षेत्र चिन्हित किए हैं। इन क्षेत्रों में लगाकर ऑटो चालकों को अपने वाहनों को क्रम से खड़ा करने और सवारियां बैठाकर प्रस्थान करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी चालक सड़क पर अनियमित रूप से ऑटो खड़ा न करे।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह नई व्यवस्था जैन मंदिर चौराहा से शिकोहाबाद, टूंडला /आगरा और स्टेशन रोड की ओर जाने वाले सभी ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों पर लागू होगी। प्रत्येक दिशा के लिए अलग-अलग निर्धारित क्षेत्र बनाए गए हैं। 

जहां चालक क्रमबद्ध तरीके से अपने वाहन खड़े करेंगे और सवारियां लेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि शहर के अन्य प्रमुख स्थलों पर भी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। इसका लक्ष्य आम जनता को निर्बाध यातायात की सुविधा प्रदान करना है। सभी ऑटो चालकों को इस नई प्रणाली के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

Read More राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने श्री परशुराम गंगा मैया की भव्य महाआरती आरती 

ताकि वे निर्धारित लाइनों और कोनों में ही अपने वाहन खड़े करें।वहीं सरकारी बसें भी सिग्नल के पास रुक कर अब यातायात को बाधित नहीं कर पाएंगी ऐसे निर्देश दिए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के पालन होता देख जनपद के लोगों ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की है। 

Read More बाइक चोरों का आतंक, दो जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

संबंधित समाचार