कुंदरकी विधायक ने कहा, महर्षि बाल्मीकि के आदर्श आज भी प्रासंगिक

मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम जैतपुर विसाहट, खाई खेड़ा और दलपतपुर में महर्षि भगवान बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (मुरादाबाद)। मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम जैतपुर विसाहट, खाई खेड़ा और दलपतपुर में महर्षि भगवान बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रमों में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। ग्राम दलपतपुर में बाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज ने माला एवं पगड़ी पहनाकर विधायक का स्वागत किया।
विधायक कुंदरकी ठाकुर रामवीर सिंह ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को आज भी प्रासंगिक बताया। रामायण के माध्यम से समाज को आदर्शों, मर्यादा और मानवीयता का मार्ग दिखाया।उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि समाज का हर वर्ग बिना किसी भेदभाव के एक साथ आगे बढ़े और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले।
भगवान महर्षि वाल्मीकि ने हमें शिक्षा, संस्कार और अनुशासन की जो प्रेरणा दी है, हमें उससे प्रेरित होकर समाज को आगे ले जाना होगा। समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें शिक्षा को अपनाना होगा। हमें ऐसी भावना को पैदा करना है, जिसमें सभी का भला हो।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल , ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव,नजर अली प्रधान, वालेचरण बाल्मीकि, शुभम बाल्मीकि, डॉ राजीव,सुनील चंदा,नीरज चंद्रा, अशोक प्रजापति, राकेश बाल्मीकि ,परशुराम सैनी, सुदेश, दीपक, रंजीत, अजय, मंजीत, शेखर, चरण, रवि, तेजपाल बाल्मीकि, नरेश बाल्मीकि, इंद्रपाल, उदयपाल सिंह, खेमपाल सिंह, उमेश बाल्मीकि सहित बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।