मिशन शक्ति 5.0 आरबीएस पब्लिक स्कूल में किया गया आयोजित

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने सोमवार को सम्राट नगर स्थित आरबीएस पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने सोमवार को सम्राट नगर स्थित आरबीएस पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान ने बच्चों से दोस्ताना बातचीत करते हुए उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में सरल तरीके से जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने बच्चों को विभिन्न टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया, ताकि जरूरत पड़ने पर वे मदद ले सकें। बच्चों को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए। मिशन शक्ति के इस चरण में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।